फिल्म के मुनाफे में दीपिका की हिस्सेदारी
बॉलीवुड में हीरो का राज चलता है। हीरो के मुकाबले हीरोइन का रोल और पारिश्रमिक बहुत कम होता है। शाहरुख खान, आमिर खान जैसे अभिनेता फिल्म में काम करने का मेहनताना तो लेते ही हैं, साथ में लाभ में भी हिस्सेदारी करते हैं। दीपिका पादुकोण हीरो के इस गढ़ में सेंध लगाने जा रही हैं। लगातार सफल फिल्म देने के कारण दीपिका इन दिनों करीना-प्रियंका और कैटरीना जैसी अभिनेत्रियों से आगे खड़ी नजर आ रही हैं। उन्हें मुंहमांगा दाम दिया जा रहा है और अब दीपिका ने भी प्रॉफिट में शेयर मांगना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि ‘फाइंडिंग फैनी फर्नांडिस’ के निर्माता ने उनकी इस मांग को मंजूरी भी दे दी है। हीरोइन का करियर यूं भी ज्यादा लंबा नहीं चलता। दीपिका स्वर्णिम दौर से गुजर रही हैं और इसका पूरा लाभ उठाना चाहती हैं। इसमें गलत भी कुछ नहीं है। यह पहल करने वाली दीपिका पहली अभिनेत्री नहीं हैं। इसके पहले करीना कपूर ‘हीरोइन’ के प्रॉफिट में शेयर मांग चुकी हैं, लेकिन फिल्म के असफल रहने से करीना को कुछ नहीं मिला। फाइंडिंग फैनी फर्नांडिस का निर्देशन कर रहे हैं होमी अडजानिया, जो दीपिका को लेकर ‘कॉकटेल’ जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं।