प्यार का ‘मौसम’
‘मौसम’ पंकज कपूर के दिल से निकली हुई फिल्म है। पिछले दो वर्ष से दिन-रात वे इस फिल्म की बेहतरी के लिए जुटे हुए हैं। पंकज के लिए ही नहीं बल्कि फिल्म के हीरो शाहिद कपूर और हीरोइन सोनम कपूर के लिए भी यह फिल्म बहुत अहम है। लगभग दो वर्ष का समय उन्होंने इस फिल्म पर खर्च किया है।
सोनम-शाहिद ने लिखे पत्रइस फिल्म की प्रेस किट में सभी ने अपने विचार लिखे हैं। उन्होंने ये भी बताया है कि फिल्म में उनका सबसे मजेदार क्षण कौन-सा था। शूटिंग आरंभ होने के पहले पंकज ने शाहिद और सोनम को कहा कि वे एक-दूसरे को लगातार पत्र लिखें ताकि वे एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकें। इससे उनकी कैमिस्ट्री परदे पर बेहतर तरीके से उभर कर सामने आएगी। बारिश होने का किया इंतजारफिल्म में वास्तविकता नजर आए इसके लिए बारिश का एक दृश्य पंकज ने तभी फिल्माया जब सचमुच में बारिश हो रही थी। कई बार मौसम बदलने का भी इंतजार किया गया इसीलिए फिल्म को बनने में लंबा समय लगा। पंजाब के एक छोटे-से गांव में रहने वाले पंजाबी लड़के और कश्मीरी लड़की की प्रेम कहानी इस फिल्म में दिखाई गई है। बॉलीवुड को फिल्म से बहुत उम्मीद है। यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी।