• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

पूजा कनेक्शन

साजिद नाडियाडवाला पूजा बत्रा
PR
यह बात सभी को पता है कि साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ में हॉलीवुड स्टार्स सिल्वेस्टर स्टेलोन और डेनिस रिचर्डस काम कर रहे हैं, लेकिन यह बात बेहद कम लोगों को पता है कि इन दोनों कलाकारों को हिंदी फिल्म में काम करने के लिए राजी करने में पूजा बत्रा का अहम योगदान है।

पूजा इन दिनों लॉस एंजिल्स में ही रहती हैं। जब इस बारे में पूजा से पूछा गया तो उन्होंने इस बात को सही बताते हुए कहा ‘हाँ, ये सच है। साजिद ने कुछ हॉलीवुड स्टार्स को अपनी फिल्म में लेने का मन बनाया था। साजिद को पता था कि मैं हॉलीवुड के कई कलाकारों को जानती हूँ, इसलिए उन्होंने मुझसे सम्पर्क किया। कलाकारों को राजी करना आसान नहीं था।

हालाँकि बॉलीवुड की फिल्मों के बारे में यहाँ कई लोग जानते हैं, लेकिन फिल्म में काम करने के लिए वे तैयार नहीं थे। फिर भी हम किसी तरह कामयाब हो गए। साजिद, सिल्वेस्टर और रिचर्डस तीनों मेरे अच्छे दोस्त हैं और तीनों को एक साथ इकट्‍ठा करना शानदार था।‘