• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

नो मोबाइल

नो मोबाइल -
IFM
फिल्म की शूटिंग के दौरान कलाकार अक्सर अपने मोबाइल से चिपक रहते हैं। जिन कलाकारों का अफेयर चल रहा हो, वे तो घंटों अपने प्रेमी/प्रेमिका से बात करते हैं। बेचारा निर्देशक उनको डिस्टर्ब करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता और उनका इंतजार करता रहता है कि कब वे मोबाइल पर बात करना बंद करें और कब वे शॉट फिल्माए।

एक नायक ने तो हद कर दी। उगते हुए सूरत के साथ उसका शॉट लेना था, लेकिन वह मोबाइल पर बात करने में इतना मशगूल हो गया। सूरज तो किसी का इंतजार नहीं करता, निर्देशक को शॉट अगले दिन लेना पड़ा।

ऐश्वर्या राय जैसी कुछ कलाकार भी हैं जो शूटिंग के दौरान अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर देते हैं। ऐश्वर्या का मानना है कि मोबाइल की वजह से वे अपना ध्यान अभिनय पर केन्द्रित नहीं कर पाती। मोबाइल पर कभी भी फोन आ जाता है और उनका ध्यान भंग हो जाता है। वे ब्रेक के दौरान ही अपना फोन ऑन कर जरूरी बात करना पसंद करती हैं।

ऐश्वर्या की इस आदत से उनके साथ काम करने वाले निर्देशक बेहद खुश रहते हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि ऐश्वर्या से प्रेरणा लेने वाले कलाकार ऐश्वर्या की इस बात का अनुसरण भी करेंगे।