नीतू चन्द्रा को नृत्य करना पसंद है और उन्होंने विधिवत नृत्य करने का प्रशिक्षण भी लिया है, लेकिन नीतू की इस प्रतिभा का उपयोग किसी भी निर्देशक ने नहीं किया।
नीतू ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, उसमें उन पर एक भी ऐसा गाना नहीं फिल्माया गया है जो नीतू को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे। नीतू को इसका अफसोस भी है।
जल्दी ही नीतू की मुराद पूरी होने वाली है। ‘समर 2007’ में वे एक आयटम डांस करती हुई दिखाई देंगी। निर्माता अतुल पांडे और निर्देशक सुहैल ने नीतू को यह अवसर मुहैया करवाया है। गाने के बोल हैं ‘बाली मैं सोने वाली’, जिसे सुनिधि चौहान ने गाया है।
नीतू का सोचना है कि यह गाना धूम मचाने वाला है, क्योंकि न केवल इसकी धुन मधुर है, बल्कि नीतू का डांस भी शानदार है। यह फिल्म जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली है और फिल्म के निर्माता प्रचार में इस गाने का उपयोग जोर-शोर से करने वाले हैं।
नीतू को उम्मीद है कि इस गाने को देखने के बाद दूसरे निर्देशक अपनी फिल्मों में नीतू को नृत्य करने का अवसर अवश्य देंगे।