गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

धूम 3 से आमिर खान को रखा जा रहा है दूर!

धूम 3 से आमिर खान को रखा जा रहा है दूर! -
PR


आमिर खान को ‘ऑल इज वेल’ गाना गाकर खुद को ही तसल्ली देनी पड़ेगी। धूम 3 के निर्माता आमिर खान को फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन से दूर रख जल्दी काम निपटा रहे हैं। जूम चैनल के मुताबिक उन्हें फिल्म की एडिटिंग के आसपास भी फटकने नहीं दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि लगान के बाद आमिर हमेशा से ही ‍अपनी फिल्मों के संपादन में शामिल रहे हैं और इसको लेकर उनकी कई फिल्म निर्देशक से खटपट भी हुई है। आशुतोष गोवारीकर से लेकर तो रीमा कागती तक सभी को आमिर ने अपने सुझाव बिना मांगे दिए हैं। बताते हैं कि वे अपने सुझावों को मानने के लिए दबाव भी डालते हैं।

धूम 3 की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है। पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है। इस फिल्म के निर्माता को डर है कि कही आमिर ने बदलावों की मांग कर दी तो फिल्म के प्रमोशन पर इसका असर होगा।

लगता है कि आमिर को आखिरकार आदित्य चोपड़ा के रूप में अपनी बराबरी का कोई मिला है। जूम चैनल पर इसी तरह की खबरें देखते रहिए हर शाम 7 बजे ‘प्लेनेट बॉलीवुड न्यूज’ पर।