दीपिका पादुकोण पर फेंकने वाले थे अंडे और टमाटर!
दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘राम-लीला’ के विवादित हिस्से को लेकर अहमदाबाद के कुछ लोग इतने गुस्से में थे कि उन्होंने गरबा उत्सव देखने आईं दीपिका पर कच्चे अंडे और सड़े टमाटर फेंक कर विरोध जाहिर करने का मन बना लिया था। सूत्रों के मुताबिक जब आयोजकों को यह बात पता चली तो वे चौंक गए। उन्होंने उन लोगों को समझाया कि विवादित हिस्सों को फिल्म से हटा लिया गया है और फिर से इन हिस्सों की शूटिंग की गई है तब जाकर वे शांत हुए। बड़ी मुश्किल से वे लोग मानें और दीपिका अंडे और टमाटर से बच गईं।