जॉन-जेनेलिया का हुआ एक्सीडेंट
जॉन अब्राहम और जेनेलिया डिसूजा ‘फोर्स’ नामक मूवी कर रहे हैं, जिसके एक्शन की खासी चर्चा है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पिछले दिनों जॉन और जेनेलिया की जीप रोड से उतरकर ढलान की तरफ लुढ़क गई, लेकिन दोनों को छोटी-मोटी खरोंचें ही आईं। मुंबई से मलशेज घाट के बीच जॉन और जेनेलिया पर सीन फिल्माए जा रहे थे। रास्ता घुमावदार था। बारिश होने के कारण सड़क पर फिसलन थी। खुली जीप में जॉन और जेनेलिया सवार थे। एक शॉर्प टर्न पर जीप फिसल गई और रोड से उतरकर घाट की तरफ लुढ़क गई। जॉन ने ठंडे दिमाग से काम लिया। किसी तरह जीप कंट्रोल की। जेनेलिया तो बुरी तरह घबरा गई थीं। जॉन ने उन्हें बाहर निकाला और फिर खुद जीप से बाहर निकले। यह नजारा देख यूनिट के सदस्य घबरा गए, लेकिन जॉन और जेनेलिया को बाहर आते देख उनकी सांस में सांस आई। इस फिल्म के लिए जॉन को चोट लगी हो, ऐसा पहली बार नहीं हुआ। सैकड़ों बार इस एक्शन फिल्म की शूटिंग के दौरान जॉन को चोट लगी। हड्डियां टूटी। इस फिल्म का एक्शन रा फार्मेट में है और हेंड टू हेंड कॉम्बेट ज्यादा देखने को मिलेगा। जॉन अब्राहम ट्रेन की छतों पर दौड़ते हुए अपने हाथों से दुश्मनों को सबक सिखाते नजर आएंगे। ‘फोर्स’ के लिए जॉन ने अपने शरीर पर खासी मेहनत की है। निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी।