• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

क्या अमिताभ-शाहरुख साथ काम करेंगे?

अमिताभ बच्चन शाहरुख खान
IFM
IFM












अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के कोल्ड वार को लेकर काफी कुछ लिखा जा चुका है। इस पर दोनों का कहना है कि दोनों के बीच संबंध मधुर है, लेकिन कई बार ऐसी स्थितियाँ उत्पन्न हुई हैं जिनसे आभास होता है कि उनके संबंधों में पहले जैसी बात नहीं है।

सवाल यह उठता है कि कुछ फिल्मों में काम कर चुके ये दोनों महानायक क्या अब साथ काम करेंगे? यदि यश चोपड़ा फिल्म का निर्देशन करें तो संभव है कि दोनों राजी हो जाएँ।

‘वीर जारा’ के बाद से यश चोपड़ा ने अब तक कोई भी फिल्म निर्देशित नहीं की है। इस समय यश चोपड़ा अपनी कहानी को अंतिम रूप दे रहे हैं। आदित्य चोपड़ा की ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के प्रदर्शित होने के बाद संभवत: वे अपनी फिल्म शुरू करेंगे।

हमेशा सुपरस्टार्स के साथ काम करने वाले यश चोपड़ा के बारे में कहा जा रहा है कि वे इस फिल्म में शाहरुख और अमिताभ को लेना चाहते हैं। इन दोनों के साथ वे पहले भी काम कर चुके हैं।

यश चोपड़ा की दोनों कलाकार बेहद इज्जत करते हैं और उनका कहना कभी नहीं टालते। हो सकता है कि दर्शकों को एक बार फिर शाहरुख और अमिताभ की साथ में की गई फिल्म देखने का अवसर मिले।