• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

कौन है गजि़नी?

गजिनी आमिर खान
IFM
आमिर खान की फिल्म ‘गजिनी’ को लेकर उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह है। लेकिन इस फिल्म के नाम को समझने में सभी को परेशानी हो रही है। ज्यादातर लोग इसे महमूद गज़नी से जोड़ते हैं।

यह फिल्म तमिल फिल्म का रीमेक है। तमिल में भी फिल्म का नाम ‘गजिनी’ था। उस फिल्म में हीरो को गजिनी नाम से बुलाया जाता था, जबकि फिल्म की कहानी से इसका कोई लेना-देना नहीं था। निर्देशक का सोचना था कि इस नाम में वजन है इसलिए उन्होंने अपने हीरो का नाम गजिनी रख दिया।

फिल्म से जुड़े सूत्र के मुताबिक आमिर वाली फिल्म में विलेन का नाम गजिनी रखा गया है। इसकी वजह यह है कि आमिर ने जब यह नाम सुना तो उन्हें लगा कि यह नाम नकारात्मक किरदार पर ज्यादा अच्छा लगेगा। यानी कि फिल्म का नाम हीरो की बजाय विलेन के नाम पर आधारित है।