• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By India FM

कैटरीना दुनिया की सबसे सेक्सी महिला

कैटरीना दुनिया की सबसे सेक्सी महिला -
IFM
समय-समय पर समाचार पत्रों, वेबसाइट्स और पत्रिकाओं द्वारा लोगों से पूछा जाता है कि विश्व की सबसे सुंदर या सबसे सेक्सी महिला कौन है?

हाल ही में एफएचएम इंडिया नामक भारतीय पत्रिका ने एक सर्वेक्षण के जरिये विश्व की 100 सबसे सेक्सी महिलाओं का चुनाव किया। फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने दुनिया की सभी सुंदरियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।

हॉलीवुड की एंजलीना जोली, मैडोना, बॉलीवुड की करीना, दीपिका, बिपाशा, सुपरमॉडल एड्रियाना जैसी सुंदरियाँ कैटरीना के मुकाबले पीछे रहीं।

इस सूची में मेगान फॉक्स द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि करीना, दीपिका और बिपाशा ने क्रमश: तीसरा, चौथा और पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया।

लोगों के इस निर्णय से कैटरीना बेहद प्रसन्न हैं। उनके अनुसार ‘लोगों ने समय निकालकर मुझे वोट दिया और मुझे विशेष होने का मौका दिया। मैं विजयी होकर बेहद खुश हूँ।‘

कुछ दिनों पहले भी कैटरीना को वॉलपेपर क्वीन चुना गया था, क्योंकि एक सर्वेक्षण के मुताबिक उनके वॉलपेपर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाते हैं।