• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

कृष के सीक्वल में चित्रांगदा की जगह जैकलीन!

जैकलीन फर्नांडिस

‘मर्डर 2’ की कामयाबी के बाद जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों की निगाह में आ गई हैं। डेट्स प्रॉब्लम के कारण चित्रांगदा सिंह जब कृष के सीक्वल से अलग हो गईं तो जैकलीन का नाम सबसे पहले राकेश रोशन के दिमाग में आया। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि जैकलीन को तुरंत बुलाया गया और रितिक तथा राकेश ने उनसे लंबी बातचीत कर अपनी फिल्म के लिए चुन लिया।

WD


रितिक की हीरोइन बनना और राकेश रोशन के निर्देशन में काम करना जैकलीन के लिए एक लंबी छलांग लगाने जैसा हो गया है। अपनी शुरुआती फ्लॉप फिल्मों के बाद इस श्रीलंकन ब्यूटी ने ‘मर्डर 2’ में सारी शरम छोड़ दी।

बोल्ड और किसिंग सीन उन्होंने बिंदास तरीके से दिए। बॉक्स ऑफिस पर ‘मर्डर 2’ की सफलता के बाद कृष के सीक्वल से जुड़ना जैकलीन की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

फिलहाल इस बारे में राकेश रोशन ने कोई घोषणा नहीं की है और वे आने वाले समय में इस बारे में बताएंगे। जहां तक चित्रांगदा का फिल्म से अलग होने का सवाल है तो कहा जा रहा है कि उनका रोल काटकर बहुत छोटा कर दिया गया। यह बात चित्रांगदा को पसंद नहीं आई और वे फिल्म से अलग हो गईं।