एलियन के रूप मे नजर आएंगे आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘पीके’ में एलियन के रूप में नजर आ सकते हैं। आमिर खान निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म पीके में काम कर रहे हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म में आमिर खान कई रूप मे नजर आने वाले हैं।आमिर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राजस्थानी घाघरा पहने हुए नजर आए थे। वे अन्य लुक में भी नजर आने वाले हैं। आमिर खान अपने लुक को लेकर काफी एक्सपेरीमेंट करते हैं और दर्शकों को पीके मे उनका अलग-अलग रूप देखने को मिलेगा। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म पीके में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म अगले वर्ष रिलीज होगी।(वार्ता)