• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

उदिता के बिना अधूरे मोहित

उदिता के बिना अधूरे मोहित -
IFM
अभिनेत्री उदिता गोस्वामी और निर्देशक मोहित सूरी के बीच जर्बदस्त रोमांस चला, लेकिन अचानक एक दिन दोनों ने अलग होने का फैसला कर सबको चौंका दिया। किसी को समझ में नहीं आया कि यह क्यों और कैसे हुआ?

उदिता से बिछड़ने के बाद मोहित सूरी डिप्रेशन में चले गए। पिछले दिनों वे राज 2 के सेट पर रोते हुए नजर आए। उन्हें दोस्तों ने समझाया कि यदि वे पहल करें तो हो सकता है कि ‍उदिता उनके पास फिर लौट आए।

बॉलीवुड में जहाँ ‘तू न सही और कोई सही’ का सिद्धांत चलता है वहीं मोहित का उदिता पर मोहित होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। मोहित के प्यार में अगर ताकत होगी तो उदिता उनके पास दौड़ी चली आएगी।