• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. आइटम नंबर करना आसान नहीं : नरगिस फाखरी
Written By वार्ता

आइटम नंबर करना आसान नहीं : नरगिस फाखरी

आइटम नंबर
नरगिस फाखरी ने कहा है कि फिल्मों में आइटम नंबर करना आसान नहीं होता है। वर्ष 2011 में रिलीज ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत करने वाली नरगिस ने आने वाली फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में पहली बार एक आइटम नंबर किया है।

नरगिस ने कहा ‘आइटम नंबर करना मनोरंजक अनुभव रहा। फिल्मों में आइटम नंबर देखकर इस बात का अनुमान लगाना कि यह आसान होता है वैसी बात नहीं है। आइटम नंबर देखकर जिस तरह मैं उसे एंजॉय करती हूँ उसे रियल में करना बेहद कठिन रहा। हालांकि इसे करने में मुझे मजा भी आया।‘

उल्लेखनीय है कि राज कुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में नरगिस फाखरी और शाहिद कपूर पर आइटम नंबर फिल्माया गया है। इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज और पदमिनी कोल्हापुरी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।(वार्ता)