• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

अमीषा का सरप्राइज

अमीषा का सरप्राइज -
IFM
यशराज फिल्म्स और कुणाल कोहली ‍द्वारा निर्मित फिल्म ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ के प्रोमो इन दिनों दिखाए जा रहे हैं। इस फिल्म में अमीषा पटेल ने भी विशेष भूमिका निभाई है, यह बात बहुत कम लोगों को पता है क्योंकि अधिकांश प्रोमो में से अमीषा गायब है।

जब नायक या नायिका को प्रोमो में महत्व नहीं दिया जाता तो वे बेहद नाराज हो जाते हैं। अमीषा के साथ तो यह वाकया दूसरी बार हो रहा है। प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूलभुलैया’ के प्रचार से भी अमीषा का चेहरा गायब था और ‍तब अमीषा बेहद नाराज हुई थीं।

इस बार अमीषा बिलकुल भी नाराज नहीं है क्योंकि यह फिल्म बड़े बैनर द्वारा निर्मित है और अमीषा उनके खिलाफ कुछ बोलने की हिम्मत नहीं कर सकती। अमीषा का कहना है कि ‍वे फिल्म का सरप्राइज हैं, इसलिए उन्हें प्रोमो में विशेष महत्व नहीं दिया जा रहा है। जैसे-जैसे फिल्म के प्रदर्शित होने की तिथि नजदीक आती जाएगी उन्हें भी प्रोमो में महत्व दिया जाएगा।

सरप्राइज तो अमीषा ने अभी से दे दिया है, बड़ा बैनर होने की वजह से ‍सुर बदलकर।