अमिताभ बीमार, घबराने की बात नहीं
अमिताभ बच्चन के फैंस यह जानकर चिंतित हो गए कि सुपरस्टार पेट के इंफेक्शन और बुखार से ग्रस्त हो गए। सबने यह जानकर राहत महसूस की कि अब बिग बी बेहतर महसूस कर रहे हैं। बिग ने ट्विट कर अपनी तबियत के बारे में जानकारी दी और कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। वे लिखते हैं ‘जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है।‘ बिग बी के फैंस दुआ कर रहे हैं कि वे जल्दी ही स्वस्थ हों।