अमिताभ के मुकाबले अभिषेक बेहतर अभिनेता!
पूरी दुनिया अमिताभ बच्चन को अभिषेक की तुलना में बेहतर अभिनेता मानती है, लेकिन रामगोपाल वर्मा के विचार अलग हैं। रामू लीक से हटकर फिल्म बनाते हैं और वैसा ही सोचते हैं। उनका मानना है कि अमिताभ की तुलना में अभिषेक बेहतर अभिनेता हैं। यह बात उन्हें ‘सरकार राज’ निर्देशित करते समय महसूस हुई, जिसमें बिग-बी के साथ स्मॉल-बी ने भी काम किया है। रामू की इस सोच के पीछे तर्क भी है। रामू का मानना है कि अमिताभ का बचपन एक आम बच्चे की तरह बीता। उन्हें फिल्मों में संघर्ष करना पड़ा और एक आम व्यक्ति की जिंदगी उन्होंने जी। इसके बाद वे सुपरस्टार बने। आम जिंदगी को करीब से देखने की वजह से उनके अभिनय में निखार आया।
अभिषेक एक सुपरस्टार के बेटे हैं। ऐशो-आराम में पले अभिषेक का आम आदमी की जिंदगी से कोई वास्ता नहीं पड़ा। इसके बावजूद अभिनय करते समय वे चरित्र की बारीकियों को अच्छी तरह से पकड़कर भावों को उम्दा तरीके से व्यक्त करते हैं।रामगोपाल सही हैं या गलत? इसका निर्णय आप कीजिए।