Last Modified:
सोमवार, 14 अक्टूबर 2013 (18:01 IST)
अभिषेक और जॉन के साथ रोमांस करेगी कैटरीना
FILE
मुंबई। बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ 'दोस्ताना' के सीक्वल में जूनियर बी अभिषेक बच्चन और माचोमैन जॉन अब्राहम के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस कर सकती है।
बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर वर्ष 2008 मे प्रदर्शित अपनी सुपरहिट फिल्म दोस्ताना का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। करण जौहर कई दिनों से इस फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं। करण जौहर अपनी फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू करना चाहते है।
बताया जाता है कि करण जौहर दोस्ताना के सीक्वल मे अभिषेक और जॉन के अपोजिट कैटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण में से एक का चयन करना चाहते हैं। दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने कुछ प्रोजेक्टस में व्यस्त है जबकि रितिक रौशन की सर्जरी के बाद बैगबैंग की शूटिंग नहीं हो रही है जिसके कारण कैटरीना के पास डेटस है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में प्रदर्शित तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म दोस्ताना में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। कैटरीना के दोस्ताना-2 में काम करने की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है। (वार्ता)