अभिनय में दिलचस्पी नहीं : मलाइका अरोरा खान
बॉलीवुड की आइटम गर्ल मलाइका अरोरा खान फिल्मों में अभिनय नहीं करना चाहती हैं। वर्ष 2010 में रिलीज फिल्म ‘दबंग’ से निर्माता बनी मलाइका अरोरा खान ने कहा ‘मैं अभी फिल्म निर्माण करने का आनंद उठा रही हूँ। यह जीवन का दिलचस्प पहलू है और मैं इसमे बेहद खुश हूँ। अभिनय करने में मेरी अभी कोई दिलचस्पी नही है।‘ छइयां छइयां, मुन्नी बदनाम जैसे आइटम नंबर पर थिरकने वाली मलाइका ने कहा ‘मैं फिल्मों में डांस करना जारी रखूंगी। मैं डांस से बेहद प्यार करती हूँ।‘ उल्लेखनीय है कि मलाइका अरोड़ा खान ने बिच्छू, मां तुझे सलाम, हाउसफुल और हाउसफुल 2 जैसी फिल्मों में अतिथी भूमिका निभाई है।(वार्ता)