शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

अब देखिए गंगाजल का प्रिक्वल

अब देखिए गंगाजल का प्रिक्वल -
PR
लगभग दस वर्ष पूर्व रिलीज हुई प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ अभी भी सिने प्रेमियों की यादों में ताजा है। अजय देवगन ने इस फिल्म में एसपी अमित कुमार का रोल निभाया था जो भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ता है। अजय ने अपना रोल कुछ इस अंदाज में निभाया था कि ‘गंगाजल’ उनकी बेहतरीन फिल्मों में से गिनी जाती है। आज भी टीवी पर यह फिल्म लोग बड़े चाव से देखते हैं। प्रकाश झा इस फिल्म का अब प्रिक्वल बनाने जा रहे हैं। यानी कि एसपी अमित कुमार की पुलिस फोर्स में शामिल होने के पहले की कहानी बताई जाएगी। वह क्यों ऐसा है? क्यों पुलिस में शामिल हुआ? इन प्रश्नों के उत्तर प्रिक्वल में मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक झा ने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है और अजय ने भी इसमें काम करने की सहमति दे दी है।

प्रकाश झा ने कभी अपनी फिल्म का प्रिक्वल या सीक्वल नहीं बनाया है। लगता है कि वे ‘आरक्षण’, ‘चक्रव्यूह’, ‘सत्याग्रह’ को मिली असफलता से घबरा गए हैं और ‘गंगाजल’ को मिली काबयामी का लाभ उठाते हुए प्रिक्वल बनाने में जुट गए हैं।