अक्षय करेंगे राजीव की फिल्म!
’त्रिदेव’, ‘विश्वात्मा’, ‘मोहरा’ और ‘गुप्त’ जैसी फिल्म बनाने वाले राजीव रॉय अंडरवर्ल्ड के दबाव के चलते विदेश में रहने चले गए थे। उन पर हमला भी हुआ था, लेकिन फिल्मों के प्रति उनका प्यार उन्हें फिर खींच लाया है। राजीव एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं और यह एक्शन फिल्म होगी। एक्शन हमेशा राजीव का पसंदीदा विषय रहा है। अपनी इस फिल्म में वे अक्षय कुमार को नायक बनाना चाहते हैं। अक्षय और उन्होंने एक-दो बार मुलाकातें की हैं, जिसमें राजीव ने उन्हें फिल्म की कहानी के बारे में विस्तार से बताया। खबर है कि अक्षय को राजीव की फिल्म की कहानी पसंद आई है और वे शीघ्र ही इस फिल्म को साइन करने वाले हैं। राजीव रॉय अपने कलाकारों को स्टाइलिस्ट तरीके से परदे पर पेश करते हैं और अक्षय उनकी प्रतिभा से परिचित हैं। अक्षय को जब एक हिट की सख्त जरूरत थी, तब उन्हें लेकर राजीव ने ‘मोहरा’ बनाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। उम्मीद की जानी चाहिए कि अक्षय और राजीव की जोड़ी एक बार फिर सफलता हासिल करेगी।