रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. yami gautam bridal photoshoot
Written By

दुल्हन के लिबास में यामी गौतम ने करवाया हॉट फोटोशूट

दुल्हन के लिबास में यामी गौतम ने करवाया हॉट फोटोशूट - yami gautam bridal photoshoot
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। यामी ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
 
इस फोटोशूट में यामी का ट्रेडिशनल अवतार में दिख रही हैं। यामी का ये ब्राइडल फोटोशूट है। लंहगे में यामी पोजेज देती दिख रही है।
 
मैगजीन के कवर फोटो में यामी ने पिंक लहंगा पहन रखा है और इसके साथ उन्होंने नाक में पहनी हुई नथ पहनी हुई हैं।
 
फोटो में यामी ग्रीन लंहगे में नजर आ रही हैं। साथ ही में उन्होंने ऊपर से दुपट्टा ओढ़ रखा है। यामी ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, Royalty is ethereal. 
 
सभी तस्वीरों में यामी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। यामी के इस शॉर्ट हेयर्स लुक की खूब तारीफें भी हो रही हैं। 
 
यामी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी। वहीं, साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस समय यामी अपनी अगली फिल्म उरी की शूटिंग में बिजी है।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय नहीं, यह हॉलीवुड अभिनेता था 2.0 में विलेन के लिए डायरेक्टर की पसंद