सलमान जल्दी ही करने वाले हैं शादी!
सलमान खान को 'हिट एंड रन' मामले से मुक्ति मिल गई है और अब वे शादी कर सकते हैं। सल्लू के निकट लोगों का कहना है कि जब उनके परिवार वाले शादी की बात करते तो सलमान कहते कि यदि उन्हें सजा हो गई तो पत्नी को वे क्या जवाब देंगे? उनके बच्चों को कैसा लगेगा जब पता चलेगा कि उनका पिता जेल में है। यह कह कर सलमान शादी की बात टाल दिया करते थे, लेकिन अब वे इस प्रकरण से छुटकारा पा चुके हैं तो शादी की बात फिर जोर पकड़ने लगी है और कहा जा रहा है कि नए वर्ष में वे शादी की खबर अपने फैंस को सुना सकते हैं।
शादी किससे करेंगे? इसके जवाब में लूलिया वंतूर का नाम सामने आता है। इस रोमानियन गर्लफ्रेंड से सलमान की नजदीकी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और संभव है कि लूलिया को वे अपनी दुल्हन बना लें। उनकी बहनों को भी लूलिया पसंद है।