मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Who is looking hot and sexy Shweta Tiwari Malaika Arora or Esha Gupta
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (17:56 IST)

कौन है हॉट- मलाइका अरोरा या श्वेता तिवारी या ईशा गुप्ता, फोटो देखिए फैसला लीजिए

Shweta Tiwari
इन दिनों काम कम है इसलिए सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज व्यस्त रहते हैं। खासतौर पर इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का कब्जा है। वे लगातार फोटो पोस्ट करती रहती हैं और इसी बहाने उनके फैंस खुश हो जाते हैं। आज मलाइका अरोरा, श्वेता तिवारी और ईशा गुप्ता के फोटो वायरल होते रहे। पेश है इनके फोटो। देखिए और फैसला लीजिए कि किसे आप सबसे हॉट एंड सेक्सी मानते हैं। 

मलाइका अरोरा 
उम्र का मलाइका पर असर नहीं हो रहा है। इन फोटोज़ में उनकी खूबसूरती और फिगर के फीचर्स भी झलक रहे हैं। ढेर सारे लाइक्स मिले हैं उनको। 

श्वेता तिवारी 
श्वेता तिवारी के ये फोटो बताते हैं कि साड़ी में भी हॉट नजर आया जा सकता है। वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं इन फोटोज़ में। 

ईशा गुप्ता
ईशा ने इन फोटोज के जरिये तो सनसनी मचा दी है। शर्ट के खुले बटन और खुली टांगें उन्हें मादक बना रही हैं। 
ये भी पढ़ें
हिंदी के मुहावरे, बड़े ही बावरे : आनंद लीजिए मजेदार कविता का