सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal starrer film sam bahadur new poster out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (16:05 IST)

'जिंदगी उनकी, इतिहास हमारा', विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का नया पोस्टर रिलीज

'जिंदगी उनकी, इतिहास हमारा', विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का नया पोस्टर रिलीज | vicky kaushal starrer film sam bahadur new poster out
Sam Bahadur Movie Poster: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में विक्की फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाने वाले हैं। वहीं उनकी रील वाइफ सिल्लू के रूप में सान्या मल्होत्रा है, जबकि फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। 
 
इस फिल्म से विक्की का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है। इस नए पोस्टर में विक्की दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर एक खास मैसेज भी लिखा है। 
 
पोस्टर पर लिखा हुआ है, 'जिंदगी उनकी, इतिहास हमारा'। इस पोस्टर को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा, 'अच्छी तरह से जीए गए जीवन के लिए! #sambahadur'
 
बताया जा रहा है कि 'सैम बहादुर' का टीजर 12 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। टीजर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मौजूद होगी। इसी के साथ फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो जाएगा। 
 
निर्देशक मेघना गुलजार की यह फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की कहानी है। इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है। 'सैम बहादुर' इसी साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इंडियन आइडल 14 : शुभदीप दास की गायकी से इंप्रेस हुए विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल