मशहूर शायर गुलजार देहलवी का निधन, कोरोना से जंग जीतने के बाद हाल ही में लौटे थे घर
Photo : Twitter
मशहूर शायर आनंद मोहन जुत्शी उर्फ गुलजार देहलवी का 12 जून को नोएडा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी उम्र 94 साल थी। वह हाल ही में ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से कोरोना वायरस जंग जीतकर अपने घर लौटे थे।
खबरों के अनुसार गुलजार देहलवी के बेटे अनूप जुत्शी ने कहा, सात जून को उनकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट दोबारा निगेटिव आई जिसके बाद हम उन्हें घर वापस लाए। शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे हमने खाना खाया और उसके बाद उनका निधन हो गया।
स्वतंत्रता सेनानी और जाने-माने 'इंकलाबी' कवि देहलवी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एक जून को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दें कि आनंद मोहन का जन्म 7 जुलाई 1926 को हुआ था। उर्दू शायरी और साहित्य में योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। साल 2009 में उन्हें मीर तकी मीर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।