• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tujhe Dekha To from DDLJ voted UKs favourite 90s Bollywood song by BBC
Last Modified: सोमवार, 3 जून 2024 (12:56 IST)

DDLJ के गाने तुझे देखा तो को बीबीसी ने UK का पसंदीदा 90 के दशक का बॉलीवुड गाना चुना

Tujhe Dekha To from DDLJ voted UKs favourite 90s Bollywood song by BBC - Tujhe Dekha To from DDLJ voted UKs favourite 90s Bollywood song by BBC
Tujhe Dekha To song: आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिलवाल दुल्हनिया ले जाएंगे' हिंदी सिनेमा के इतिहास की एक सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस जिसने शाहरुख खान और काजोल को कई पीढ़ियों तक भारत का सबसे पसंदीदा फिल्म-स्टार बनाया। 
 
डीडीएलजे आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे लंबी चलने वाली फिल्म है और आज भी मुंबई के प्रतिष्ठित मराठा मंदिर थिएटर में हर दिन दिखाई जाती है। हाल ही में बीबीसी के एशियाई नेटवर्क ने श्रोताओं को 50 दावेदारों की सूची में से 90 के दशक का सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड गाना चुनने के लिए आमंत्रित किया। 
 
स्टेशन के प्रस्तुतकर्ता हारून रशीद, निकिता कांडा, गगन ग्रेवाल और नादिया अली के साथ-साथ उद्योग विशेषज्ञ असीम बर्नी, अमृता तन्ना और करण पंगाली के एक पैनल ने शॉर्टलिस्ट का चयन किया। इसमें फिल्म ये दिल्लगी के गाने ओले ओले से लेकर खामोशी: द म्यूजिकल के गाने बाहों के दरमियान जैसे गाने शामिल थे। 
हालांकि, सर्वसम्मति से विजेता 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का गाना 'तुझे देखा तो' था! जैसा कि हम सभी जानते हैं, DDLJ में राज की कहानी है, जिसका किरदार दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने निभाया है और सिमरन की भूमिका अभिनेत्री काजोल ने निभाई है। ये दोनों लंदन में रहने वाले भारतीय हैं, जो सिमरन के परिवार की इच्छा के विरुद्ध मिलते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं। 
 
'तुझे देखा तो' गाने में एक दृश्य दिखाया गया है, जिसमें कपल पीले सरसों के पौधों से भरे खेत में डांस कर रहे हैं - यह दृश्य 90 के दशक में भारत की पॉप संस्कृति का प्रतीक है। इस दृश्य का संदर्भ आज भी देश में बनने वाली फिल्मों में दिया जाता है, क्योंकि इसका बहुत बड़ा नॉस्टैल्जिक प्रभाव है।
 
तुझे देखो तो' गाने को कुमार सानू और महान गायिका लता मंगेशकर ने गाया है और यह दशकों से संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक बजने वाले गीतों में से भी एक है।
ये भी पढ़ें
एक्ट्रेस बनने का सपना छोड़ चुकी थीं अदिति भटपहरी, फिर ऐसे हुई फिल्म हमारे बारह में एंट्री