50 करोड़... पहले दिन का लक्ष्य और सलमान की ट्यूबलाइट
शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने पहले दिन 44.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले दिन का यह कलेक्शन सर्वाधिक है। इस रिकॉर्ड को तोड़ने का फैसला 'ट्यूबलाइट' की टीम ने किया है। यह फिल्म सलमान खान को लेकर कबीर खान बना रहे हैं।
फिल्म अगले वर्ष ईद पर प्रदर्शित होगी। फिल्म से जुड़े लोगों ने तय किया है कि पहले दिन फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा 50 करोड़ रुपये के पार होना चाहिए। इससे शाहरुख की हैप्पी न्यू ईयर का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। फिल्म का प्रचार और प्रदर्शन इस तरह से किया जाएगा कि नया रिकॉर्ड बन सके।
फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर इस बात की चर्चा होती है कि अब फिल्म व्यवसाय को और बढ़ाया जाना चाहिए। यदि फिल्म का वितरण ठीक से हो तो वीकेंड का बिजनेस और बढ़ सकता है। खासतौर पर टॉप 5 एक्टर्स की फिल्मों के जरिये वीकेंड पर अच्छा खासा धन कमाया जा सकता है क्योंकि ये बेहद लोकप्रिय हैं।