रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tmkoc fame deepti sadhwani walks in orange ‍gown at cannes film festival 2024 photos goes viral
Last Modified: बुधवार, 15 मई 2024 (18:32 IST)

तारक मेहता की एक्ट्रेस Deepti Sadhwani ने किया Cannes डेब्यू, ऑरेज गाउन पहन रेड कार्पेट पर ढाया कहर

tmkoc fame deepti sadhwani walks in orange ‍gown at cannes film festival 2024 photos goes viral - tmkoc fame deepti sadhwani walks in orange ‍gown at cannes film festival 2024 photos goes viral
Deepti Sadhwani Cannes Film Festival Debut: 77वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दुनियाभर की हसीनाएं अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं। इस साल 'तारक मेहता' शो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी ने भी अपना कान डेब्यू किया है। 
 
दीप्ति इंडियन एक्ट्रेस और सिंगर हैं, जिन्होंने कई टीवी शोज और गानों में भी काम किया है। कान फिल्म फेस्टिवल 2024 के पहले दिन दीप्ति साधवानी रेड कार्पेट पर उतरीं। एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर के ट्रेल गाउन में सभी का ध्यान अपनी और खींचा। 
 
दीप्ति साधवानी ऑफ शोल्डर, हाई हाई स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने लॉन्ग ट्रेल श्रग कैरी किया था। इस ड्रेस के अपर पोर्शन को कोर्सेट डिजाइन में ऑफ शोल्डर रखा गया था।
 
दीप्ति ने ड्रेस को मैचिंग करते हुए स्टड ड्रॉप इयररिंग्स, हाथ में एक ब्रेसलेट कैरी किया। इसके साथ ही उन्होंने ऑरेज शेड के साथ डार्क आइमेकअप किया। 
 
दीप्ति साधवानी ने मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक, बालों का मेसी बन के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया। एक्ट्रेस का कान लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
 
दीप्ति साधवानी तीन दिन तक कान के रेड कार्पेट पर वॉक करने वाली हैं। वह 'तारक मेहता' शो में आराधना शर्मा के किरदार में नजर आई थीं। 
 
ये भी पढ़ें
Cannes Film Festival 2024 : इतिहास में पहली बार ऑफिशियल सेलेक्शन में दिखाई जा रही 10 भारतीय फिल्में