शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shekhar suman is bringing back his talk show movers n shakers
Last Modified: बुधवार, 15 मई 2024 (16:35 IST)

टॉक शो मूवर्स एंड शेकर्स के साथ फिर लौट रहे शेखर सुमन, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा प्रीमियर

Shekhar Suman Talk Show
Talk Show Movers n Shakers: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में शेखर ने अय्याश नवाब जुल्फिकार का किरदार निभाया है। इसी बीच एक्टर के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। वह अपने हिट टॉक शो 'मूवर्स एंड शेकर्स' के साथ फिर लौट रहे हैं। 
 
शेखर सुमन को टॉक शो मूवर्स एंड शेकर्स से काफी लोकप्रियता मिली थी। शेखर सुमन ने बताया कि मूवर्स एंड शेकर्स का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफार्म होगा। उनका लक्ष्य शो को बड़े पैमाने पर वापस लाना है, क्योंकि इसकी खास विरासत है। 
 
शेखर सुमन ने बताया कि वह अपने सुपरहिट हिट सीरियल देख भाई देख को भी दर्शकों के लिए फिर लाना चाहते हैं। देख भाई का निर्माण जया बच्चन ने किया था और इसमें नवीन निश्चल, शेखर सुमन,फरीदा जलाल, भावना बलसावर, देवेन भोजानी, सुषमा सेठ, एनके शिवपुरी, विशाल सिंह, सतीश साह, लिलिपुट, उर्वशी ढ़ोलकिया और नताशा सिंह सहित अन्य ने फेमस कलाकार शामिल थे।
 
बता दें कि 'मूवर्स एंड शेकर्स' का टेलीकास्ट 1997 में हुआ था। यह शो साल 2001 तक प्रसारित हुआ। इस शो में कई मशहूर हस्तियों ने शिकरत की थी।