• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff, Jacqueline Fernandez, A Flying Jatt
Written By

डायरेक्टर ने बोला ही नहीं... जैकलीन और टाइगर कर बैठे किस!

जैकलीन फर्नांडिस
टाइगर श्रॉफ भी सीरियल किसर की राह पर हैं। हीरोपंती, बागी और म्युजिक वीडियो तक में उन्होंने हीरोइन को किस कर डाला। रेमो डिसूजा की फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' में किसिंग की कोई गुंजाइश नहीं थी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ कि इस फिल्म में भी टाइगर और जैकलीन का किसिंग सीन शामिल हो गया। 
क्या और कैसे हुआ... अगले पेज पर
 
 
 

रेमो एक रोमांटिक सीन फिल्मा रहे थे। टाइगर और जैकलीन को उन्होंने नजदीक  आने को कहा। पता नहीं जैकलीन और टाइगर ने क्या समझा। वे एक-दूसरे को किस कर बैठे। कैमरा चल रहा था। रिकॉर्ड हो गया। रेमो ने सीन को इसी तरह फिल्म में रखने का फैसला कर लिया। 
ये भी पढ़ें
सलमान को 'रुस्तम' प्रमोट करने के लिए नहीं कहा : अक्षय