शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tarak mehta ka ooltah chasmah complete its 3500 episode
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जुलाई 2022 (12:09 IST)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 3500 एपिसोड पूरे, इस तरह मना जश्न

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 3500 एपिसोड पूरे, इस तरह मना जश्न | tarak mehta ka ooltah chasmah complete its 3500 episode
टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के बीच अपनी अगल पहचान बनाई है। आलम यह है कि शो के स्टार्स को लोग उनके असली नाम से नहीं बल्कि किरदार के नाम से ज्यादा जानते हैं।
 
अपनी इस लोकप्रियता के बीच अब शो ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। 'तारक मेहता' ने 3500 एपिसोड पूरे कर लिए है। इस खास मौके को शो के कलाकारों ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने केक काटकर इसे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
 
वहीं शो की कलाकार पलक संधवानी ने भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में पूरी टप्पू सेना 3500 लिखे बलून के आगे खड़े होकर पोज देती नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पलक ने लिखा, 'इस शो का हिस्सा होना, मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। आपके इस प्यार के लिए दिल से शुक्रिया।'
 
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत 28 जुलाई 2008 को हुई थी। इतने सालों से यह शो फैंस के दिलों पर छाया हुआ है। हालांकि अब तक शो के कई किरदार बदल चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : कॉमेडियन नहीं डांसर बनना चाहती थीं भारती सिंह