अक्षय कुमार का जवाब नहीं
इस शुक्रवार तीन फिल्में, रनिंग शादी, द गाज़ी अटैक और इरादा, प्रदर्शित होने जा रही हैं। खास बात यह है कि इसमें से दो फिल्मों में तापसी पन्नू नजर आएंगी। 'पिंक' के बाद तापसी ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। उनके लीड रोल वाली फिल्म 'नाम शबाना' 31 मार्च को रिलीज होगी जो कि 'बेबी' का प्रिक्वल है।
बेबी में तापसी का कैमियो था, तो नाम शबाना में अक्षय कुमार का कैमियो है। अक्षय ने मलेशिया में तापसी के साथ शूटिंग की थी और तापसी खिलाड़ी कुमार से बेहद प्रभावित हैं। तापसी का कहना है कि भले ही नाम शबाना में अक्षय का रोल लंबा नहीं हो, लेकिन वे पूरी तरह से इस प्रोजेक्ट में शामिल रहे। यही नहीं उन्होंने तापसी को उनकी भूमिका की तैयारियों में भी काफी मदद की। जब फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ तो अक्षय ने तापसी को शुभकामनाएं भी दीं। तापसी के अनुसार अक्षय का जवाब नहीं है।
तापसी का कहना है कि 'बेबी' की सफलता के बाद ही नाम शबाना की योजना बनी। नीरज पांडे ने सोचा कि इस फ्रेंचाइज को आगे बढ़ाना चाहिए और शिवम नायर को निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी। फिल्म में तापसी रॉ एजेंट के रोल में हैं और वे खतरनाक स्टंट्स करती नजर आएंगी। तापसी और अक्षय के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, अनुपम खेर और मनोज बाजपेयी की भी फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं हैं।