शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen break silence on her relationship with lalit modi
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (17:34 IST)

ललित मोदी संग सगाई की खबरों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बिना शर्त प्यार से घिरी हुई हूं...

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्‍मिता सेन इन दिनों आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। ललित मोदी ने हाल ही में सुष्‍मिता सेन कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। ललित मोदी ने पहले तस्वीरें शेयर करते हुए सुष्मिता को अपना 'बेटरहॉफ' बताया था।

 
इसके बाद अटकलें लगाई गई कि सुष्मिता और ललित की शादी हो गई है। बाद में ललित मोदी ने सफाई देते हुए बताया था कि वे दोनों अभी डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा था, 'स्पष्ट कर दूं। शादी नहीं की, बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वह भी एक दिन होगा।'
 
हालांकि अपने रिलेशनशिप पर सुष्मिता सेन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। वहीं अब सुष्मिता सेन ने ललित मोदी संग अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेटियों के साथ एक तस्वीर शेयर की है। 
 
इस तस्वीर के साथ सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, 'मैं एक खुश जगह में हूं। न ही शादी हुई और न ही सगाई, बिना शर्त प्यार से घिरी हुई हूं। बहुत हो गया स्पष्टीकरण.. अब वापस जीवन और काम पर। मेरी खुशी में हमेशा शामिल होने के लिए धन्यवाद.. और जो नहीं करते हैं उनके लिए… वैसे भी यह #NOYB है!!! मैं तुम लोगों से प्यार करती हूं।'
 
सुष्मिता सेन की पोस्ट से साफ है कि वह अपने नए रिश्ते में बेहद खुश है। वहीं उन्होंने यह भी साफ कर दिया की न ही उन्होंने शादी की है और न ही सगाई। सुष्मिता इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'आर्या सीजन 3' की तैयारियों में बिजी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सुपरस्टार सिंगर 2 : मोहम्मद फैज की करिश्माई आवाज के दिवाने हुए अर्जुन कपूर और दिशा पाटनी