रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sushant singh rajput Took Advantage Of Those Closest For his Drug addiction: Rhea Chakraborty in her bail plea
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (17:09 IST)

रिया चक्रवर्ती का बड़ा आरोप- ‘सुशांत अपनी ड्रग की आदत के लिए करीबी लोगों का इस्तेमाल करते थे’

रिया चक्रवर्ती का बड़ा आरोप- ‘सुशांत अपनी ड्रग की आदत के लिए करीबी लोगों का इस्तेमाल करते थे’ - Sushant singh rajput Took Advantage Of Those Closest For his Drug addiction: Rhea Chakraborty  in her bail plea
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्‍स मामले में स्‍पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की न्‍यायिक हिरासत को 6 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है। वहीं, रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है, इस पर 24 सितंबर को सुनवाई होनी है। रिया की जमानत याचिका से एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रिया ने सुशांत पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सुशांत अपनी ड्रग की आदत के लिए अपने करीबी लोगों का इस्तेमाल करते थे। रिया ने जमानत याचिका में कहा कि ‘सुशांत ड्रग्स लेते थे। वह अपने स्टाफ को ड्रग्स खरीद कर लाने के लिए कहते थे।’

रिया ने आगे लिखा कि ‘अगर आज वो जीवित होते, तो उन पर कम मात्रा में ड्रग्स लेने का आरोप लगाया जाता, जिसमें एक साल तक की सजा का प्रावधान है।’

सुशांत पर आरोप लगाते हुए रिया ने यह भी कहा कि ‘सुशांत ने मुझे, मेरे भाई शौविक को और अपने घर के कर्मचारियों को ड्रग्स लाने के लिए इस्तेमाल किया। साथ ही वो यह भी सुनिश्चित करते थे कि ड्रग्स खरीद का कोई भी साक्ष्य (इलेक्ट्रॉनिक भी) या पेपर न रहे।’

रिया ने बताया कि ‘सुशांत अपने कुक नीरज से जॉइंट्स बनवाते थे। फिर उन्हें एक बॉक्स में अपने बेडरूम में रखने के लिए कह देते थे। रिया के अनुसार, सुशांत ने आखिरी बार नीरज को अपनी मौत से तीन दिन पहले ऐसा करने के लिए कहा था। सुशांत की मौत के बाद वह बॉक्स खाली था। ये सारी बातें अब पब्लिक डोमेन में हैं।’

रिया ने अपनी जमानत याचिका में आगे कहा कि ‘जांच एजेंसियों द्वारा जुटाए गए सबूतों से यह स्पष्ट है कि केवल सुशांत ड्रग्स लेते थे और वो ड्रग्स खरीदने के लिए अपने आसपास के लोगों का इस्तेमाल करते थे।’



गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर में 14 जून को मृत पाए गए थे। रिया पर आरोप है कि वह सुशांत के लिए ड्रग्‍स का इंतजाम करती थी। सुशांत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी ने रिया से पूछताछ में कई अहम राज उगलवाए हैं। खबर है कि रिया चक्रवर्ती ने NCB के सामने दिए अपने बयान में बॉलीवुड के कई लोगों के नाम बताए हैं।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के बाद एकता कपूर ने एक बार फिर जोश के साथ शुरू किया काम