मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput is suffering from dengue
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (12:58 IST)

डेंगू की चपेट में आए सुशांत सिंह राजपूत, लिया काम से ब्रेक

Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है। सुशात डेंगू से ग्रस्त है और डॉक्टर्स ने उन्हे आराम करने की सलाह दी है। 
 

खबरों के अनुसार सुशांत कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। डॉक्टर्स ने उन्हें बेड रेस्ट के लिए कहा है। उन्हें इसी हफ्ते एक इवेंट के सिलसिले में अबू धाबी जाना था, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते उन्हें काम से ब्रेक लेना पड़ रहा है।
 
रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत सिंह के एक क्लोज सोर्स ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत जल्द से ठीक हो जाएंगे, और फिर से अपने काम की तरफ ध्यान देंगे।
 
सुशांत से पहले श्रद्धा कपूर, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल के लीड एक्टर मोहसिन खान और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।

सुशांत सिंह राजपूत हाल ही में फिल्म ड्राइव में नजर आए थे, हालांकि फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत के साथ जैकलीन फर्नांडिस, सपना पाब्बी, विक्रनजीत विक्र, पंकज त्रिपाठी, बोमन इरानी भी नजर आए थे।
 
सुशांत सिंह राजपूत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही 'दिल बेचारा' फिल्म में नज़र आएंगे। इसमें संजना संघी और सैफ अली खान भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें
मधुबाला के लिए किसका दावा मजबूत: दीपिका-प्रियंका-आलिया-करीना में से किसे मिले ज्यादा पाइंट्स