रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajpoot, Kedarnath, Sara Ali Khan
Written By

प्रेरणा अरोरा ने 'केदारनाथ' को तीन अलग कंपनियों को बेचा

सुशांत और सारा की 'केदारनाथ' अब नई मुसीबत में

प्रेरणा अरोरा ने 'केदारनाथ' को तीन अलग कंपनियों को बेचा - Sushant Singh Rajpoot, Kedarnath, Sara Ali Khan
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' की मुसीबत खत्म होने के नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोरा और निर्देशक अभिषेक कपूर में हुए विवाद के कारण फिल्म अटक गई थी। बाद में समझौता हुआ और शूटिंग शुरू हुई। 
 
इस फिल्म के निर्माण का जिम्मा रॉनी स्क्रूवाला ने ले लिया और अपने नए प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के तले इस फिल्म को शुरू करवाया। उन्होंने फिल्म के पुराने निर्माता भूषण और प्रेरणा को 14 करोड़ रुपये और एकता कपूर को आठ करोड़ रुपये दिए जो उन्होंने फिल्म में लगाए थे। 
 
अभिषेक और रॉनी निश्चिंत थे कि अब किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी, लेकिन उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब तीन कंपनियों ने बताया कि इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स उन्हें बेचे गए हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट, गोथिक एंटरटेनमेंट और पद्मा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ने स्क्रूवाला को कहा कि सुशांत-सारा की फिल्म के इंडियन थिएट्रिकल राइट्स उन्हें बेचे गए हैं। उन्होंने प्रेरणा के कृअर्ज और अपने बीच साइन हुए कांट्रेक्ट की कॉपी भी दिखाई। 
 
जब यह बात अभिषेक और रॉनी को पता चली तो वे दंग रह गए। फिल्म के पुराने निर्माता भूषण कुमार और एकता कपूर को भी यह बात पता नहीं थी। 
 
भगनानी का कहना है कि वे यह जानकर आश्चर्य में पड़ गए कि रॉनी ने फिल्म को टेकओवर किया है जबकि राइट्स मेरे पास में हैं। मेरी अनुमति के बिना वे फिल्म रिलीज नहीं कर सकते हैं। उन्हें मुझे पैसे देना होंगे। 
 
अभिषेक ने प्रेरणा और उनकी कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 
ये भी पढ़ें
अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किया धमाका, बनाया नया रिकॉर्ड