• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Saroj Khan
Written By

सनी लियोन को सरोज खान ने सिखाए डांस स्टेप्स

Sunny Leone
सनी लियोन को अब तक आपने हॉट सांग्स पर ठुमके लगाते हुए देखा होगा, लेकिन 'एक पहेली लीला' में सनी लियोन का डांस क्लासिकल डांस का टच लिए हुआ होगा। फिल्म से जुड़े अहमद खान के कहने पर मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के कहने सनी लियोन को डांस स्टेप्स सिखाए। सनी के मुताबिक 'सैंया सुपरस्टार' जैसा गाना उन्होंने अपने करियर में पहली बार किया है और सरोज खान से उन्हें कई बातें सीखने को मिली।' गाना कैसा बना है ये 10 अप्रैल को पता चलेगा जब फिल्म रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक हैं बॉबी खान।