• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Ranbir Kapoor, Ae Dil Hai Mushkil
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (16:29 IST)

रणबीर की पड़ोसन बन रिझाएंगी सनी लियोन

सनी लियोन
सनी लियोन का सिंह इज़ ब्लिंग में मात्र एक सीन है, लेकिन करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में उनका अच्छा खासा रोल है। यह रोल सनी की हॉट एंड सेक्सी इमेज को ध्यान रख डिजाइन किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि फिल्म में रणबीर कपूर की पड़ोसन बनी हैं सनी लियोन जो अपनी हॉट अदाओं से रणबीर को रिझाएंगी, फुसलाएंगी। कुछ इसी तरह का रोल 'वेक अप सिड' में कश्मीरा शाह ने किया था। उस फिल्म में वे रणबीर को रिझाती नजर आई थीं। 
'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर सनी बेहद उत्साहित हैं। करण जौहर जैसा निर्देशक, रणबीर-ऐश्वर्या-अनुष्का जैसे कलाकारों के बीच सनी को काम करने का अवसर मिल रहा है। सनी-रणबीर के बीच कुछ हॉट सीन और एक गाना भी होगा। रोल बड़ा नहीं है, लेकिन इतना महत्वपूर्ण है कि सनी अपनी छाप छोड़ सकती हैं।