सनी लियोन की फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है'
सनी लियोन और राम कपूर 'कुछ कुछ लोचा है' नामक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। ये एक मसालेदार सेक्स कॉमेडी मूवी है जिसमें कई लोचे हैं। सनी इसमें एक प्रसिद्ध फिल्म स्टार की भूमिका में हैं जबकि राम एक गुजराती बिजनेसमैन का रोल अदा करते दिखेंगे। हाल ही में फिल्म का एक फोटो जारी हुआ है जिसमें सनी पिंक बिकिनी में हैं और राम कपूर उन्हें देख चकित है। गौरतलब है कि इस फिल्म का पहले नाम 'पटेल रैप' था जिसे बाद में बदल दिया गया। फिल्म का निर्देशन देवांग ढोलकिया कर रहे हैं।