बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, One Night Stand, Box Office
Written By

सनी लियोन की चमक फीकी पड़ी

सनी लियोन
2016 में सनी लियोन की दो फिल्में प्रदर्शित हुईं, लेकिन असफलता ही उनके हाथ लगी। 'मस्तीज़ादे' ने थोड़ा दम बॉक्स ऑफिस पर भरा था, लेकिन 'वन नाइट स्टैंड' तो वन डे भी नहीं टिक पाई। 
 
फिल्म ने पहले दिन 60 लाख रुपये, दूसरे दिन 61 लाख रुपये और तीसरे दिन 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। तीन दिन का कुल कलेक्शन होता है एक करोड़ 96 लाख रुपये। फिल्म के शो की संख्या कम कर दी गई है क्योंकि दर्शकों का फिल्म के प्रति कोई रुझान नहीं है। 
सनी की फिल्म के इतने बुरे कलेक्शन देख वो निर्माता डर गए हैं ‍जो सनी को लेकर फिल्म प्लान कर रहे हैं। ये माना जा रहा है कि सनी बॉक्स ऑफिस पर अपनी चमक खो बैठी हैं। पिछले वर्ष भी उनकी फिल्में पिट गई थीं। सनी को अब नए सिरे से करियर प्लान करना होगा क्योंकि सिर्फ अंग प्रदर्शन के बूते पर वे दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रही हैं। 
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : पेज नंबर 15...