• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Emraan Hashmi, Ungli
Written By

सनी लियोन के साथ फिल्म करना चाहते हैं इमरान हाशमी

सनी लियोन
इमरान हाशमी ने उनके सनी लियोन के साथ काम न करने वाली खबर को झूठी और बेबुनियाद बताया है। कुछ खबरों के मुताबिक इमरान हाशमी ने भारतीय मूल की कैनेडियन पोर्नस्टार सनी लियोन के साथ 'उंगली' ‍फिल्म के एक गाने में काम करने से इंकार कर दिया था।
इमरान के मुताबिक यदि उन्हें सनी के साथ काम करने का मौका मिलता है तो वह अवश्य करेंगे। उन्होंने सनी के साथ काम करने के लिए कभी मना नहीं किया। यह सब जो भी सुनने को मिल रहा है वो अफवाह है। दरअसल सनी और इमरान की डेट्स मैच नहीं हो रही थी इस कारण सनी की जगह दूसरी लड़कियों को लिया गया। 
 
उन्होंने बताया कि जब गाने की सूटिंग के लिए फिल्म निर्माता ने उनसे संपर्क किया तो मेरी और सनी की डेट मैच नहीं हो रही थी जिसके चलते हमने उंगली के टाइटल ट्रेक के लिए सनी की जगह 8 नई लड़कियों को जगह दे दी।
 
उंगली फिल्म से इमरान को बेहद उम्मीद है। उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं। संभव है कि उंगली उनके सफलता के सूखे को कम करे।