• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Ek Paheli Leela, Uzair Jaswal
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अप्रैल 2015 (17:39 IST)

एक पहेली लीला के गाने 'तेरे बिन' की कहानी

सनी लियोन
एक पहेली लीला का ट्रेलर सनी लियोन के कारण वैसे ही धूम मचाए हुए है। हाल ही में इसका एक गाना 'तेरे बिन' रिलीज हुआ है और यह गाना बहुत पसंद किया जा रहा है। यह गाना मूलत: पाकिस्तानी गायक उज़ैर जसवाल ने गाया है और 'एक पहेली लीला' के लिए प्रयुक्त इस गाने में भी उन्होंने ही आवाज दी है। 
इस गाने के पीछे की कहानी 'एक पहेली लीला' के निर्देशक अहमद खान ने बताई। वे कहते हैं 'उज़ैर कमाल के गायक हैं। 'तेरे बिन' गाने को यू-ट्यूब पर जबरदस्त प्रतिसाद मिला और इस कारण कई निर्माताओं की नजर इस गाने पर थी। वे इसके राइट्स लेना चाहते थे। जब मैंने गाना सुना तो मुझे लगा कि यह मेरी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होगा। भूषण ने गाना सुना तो उन्हें भी पसंद आया। भारत के कई निर्माताओं की नजर इस गाने पर थी, लेकिन हम इसके राइट्स लेने में सफल रहे।' 
अगले पेज पर देखिए सनी लियोन का यह गाना...