• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Bollywood Stars
Written By

सनी लियोन से क्यों डरती हैं बॉलीवुड स्टार्स की बीवियां?

सनी लियोन
सनी लियोन को लेकर ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स की बीवियां डरती हैं। वे असुरक्षित महसूस करती हैं। इनमें से सनी से कुछ मिली भी हैं और सनी ने भी यह बात महसूस की है। सनी का मानना है कि इस वजह से कई बड़े स्टार उनके साथ काम करने से कतराते हैं। शायद उनकी पत्नियों ने उन्हें सनी लियोन के साथ फिल्म न करने की हिदायत दे रखी हो।  
 
 
एक इंटरव्यू में सनी ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में ज्यादातर शादीशुदा अभिनेताओं के साथ ही काम किया है। उनकी पत्नियों से भी मिली हैं, लेकिन इन स्टार्स की बीवियां मुलाकात के समय असहज और असुरक्षित महसूस कर रही थीं। 
 
 
सनी के मुताबिक वे सभी स्टार्स की बीवियों को बताना चाहती हैं कि वे असुरक्षित महसूस ना करें। सनी को उनके पतियों में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि सनी का पति बेस्ट है। फिर भला वे दूसरों के पतियों के बारे में क्यों सोचेंगी?