• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Beiimaan Love, Hindi Film, Sexy Sunny Leone
Written By

बोल्ड एक्ट्रेस का झटका... प्यार नहीं... सिर्फ बेईमानी!

सनी लियोन
सनी लियोन की 'बेईमान लव' जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली है, लेकिन सनी ने फैसला लिया है कि वे इस फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगी। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है सनी जिस तरह से चाहती थीं वैसा उन्हें फिल्म में दर्शाया नहीं गया है जिससे सनी नाराज हो गई हैं। 
 
फिल्म में सनी को बेहद हॉट, बोल्ड और सेक्सी रूप में दिखाया गया है जबकि फिल्म बनने के पूर्व सनी को कुछ और बताया गया था। सनी अब अपनी छवि बदलना चाहती हैं और 'बेईमान लव' इसमें बिलकुल भी मददगार नहीं है। 
 
'बेईमान लव' अरसे से बन कर तैयार है। पिछले दिनों सनी की पिछली कुछ फिल्में असफल रहीं और इस कारण दर्शकों की रूचि सनी में खत्म हो गई। यही कारण है कि फिल्म की रिलीज में देरी की गई है। 
 
सनी लियोन इस फिल्म में बिज़नेस टायकून बनी हैं जिसकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। यह एक डार्क लव स्टोरी है जिसमें जुनून, बदला और महत्वाकांक्षा को दर्शाया गया है। सनी के पति डेनियल वेबर, रजनीश दुग्गल और राजीव वर्मा फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 
 
सनी के फैसले की आलोचना हो रही है। ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि सनी ने फिल्म की शूटिंग पूरी की है। दाम भी लिए हैं, लिहाजा फिल्म का प्रमोशन करना उनकी जवाबदारी है। वे ऐसा न कर निर्माता के लिए मुश्किल पैदा कर रही हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान करेंगे शिवाय का प्रचार