'काला चश्मा' कर सनी देओल का स्टेजफोड़ू डांस (वीडियो)
'बार बार देखो' का गाना 'काला चश्मा' इन दिनों धूम मचा रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ पर यह फिल्माया गया है। क्लब, पब और कैफे में यही गीत सुनाई दे रहा है। पैरोडी और गुज्जु वर्जन तक बन चुके हैं। अब नॉन डांसर सनी देओल को भी इसमें शामिल कर लिया गया है।
सनी देओल और डांस में 36 का आंकड़ा है। जिस दिन डांस सनी पर फिल्माना हो सनी को सुबह से बुखार चढ़ जाता है। काले चश्मे पर सनी को नचाने की कल्पना जिसने भी की, तारीफ के काबिल है।
फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सनी के डांस मूव्ज़ का वीडियो लिया और उस पर काला चश्मा का ऑडियो चिपका दिया। रिजल्ट जो आया उसे देख आप हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। तो देरी किस बात की... अगले पेज पर जाइए और सनी का डांस देखिए।
डांस देखने के लिए अगले पेज पर जाइए...