• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sultan, Salman Khan, Censor
Written By

सुल्तान देखने के बाद कहा उम्मीद से अधिक... जबरदस्त

सुल्तान
पिछले कुछ दिनों से सेंसर बोर्ड अपने सख्त रवैये के कारण आलोचना का केन्द्र रहा है, लेकिन 'सुल्तान' के निर्माता तो सेंसर बोर्ड से अति प्रसन्न है। उनकी फिल्म को सेंसर ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया। साथ ही फिल्म में एक भी कट नहीं लगाया। यूं भी सलमान की फिल्म में इस तरह के दृश्य नहीं होते हैं जिनसे विवाद पैदा हो। 
 
सेंसर बोर्ड के पैनल ने फिल्म देखी और उन्हें फिल्म अच्‍छी लगी। सेंसर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सभी का मानना है कि 'सुल्तान' उम्मीद से अच्छी बनी है, शानदार है, और आम जनता को बहुत पसंद आएगी। 
 
यह बात जान कर निश्चित रूप से सलमान के फैंस खुश होंगे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त ओपनिंग लेगी, यह बात तय है। फिल्म तीन सौ करोड़ का आंकड़ा भी छू ले तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है। 
ये भी पढ़ें
56 करोड़ रुपये में अक्षय कुमार ने की फिल्म साइन!