• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Divya Kumar Khosla
Written By

56 करोड़ रुपये में अक्षय कुमार ने की फिल्म साइन!

अक्षय कुमार
भले ही सलमान, आमिर या शाहरुख की फिल्में ज्यादा सफल होती हों, लेकिन बात जब महंगे सितारे की आती है तो अक्षय कुमार इनसे आगे नजर आते हैं। सलमान-आमिर और शाहरुख फिल्म के मुनाफे में हिस्सा लेकर खूब कमाते हो, लेकिन यदि बात फीस की या फिल्म साइन करने के पूर्व दी गई रकम की आती हो तो अक्षय ही सबसे महंगे स्टार हैं। 
 
हाल ही में अक्षय कुमार ने जॉली एलएलबी 42 करोड़ रुपये में साइन की है। इस फिल्म के लिए अक्षय को सिर्फ 42 दिन तक शूटिंग करना होगी यानी एक दिन का एक करोड़। 
 
इसी बीच खबर है कि अक्षय कुमार ने एक और फिल्म साइन की है जिसके बदले में उन्होंने 56 करोड़ रुपये मांगे और यह रकम उन्हें मिल गई है। 
किसने दी अक्षय को इतनी रकम... अगले पेज  पर
 

यारियां और सनम रे जैसी फिल्मों की निर्देशक दिव्या कुमार खोसला अपनी अगली फिल्म अक्षय कुमार के साथ बनाना चाहती हैं। हालांकि दिव्या की पिछली दोनों फिल्में सफल रही थीं, लेकिन ये सफलता विभिन्न राइट्स के जरिये हासिल हुई थी। साथ ही सफलता बहुत बड़ी नहीं थी। इसे देखते हुए अक्षय ने भारी भरकम धन की मांग की और सूत्रों के अनुसार उन्हें यह रकम मिल गई। फिलहाल अक्षय ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। वक्त आने पर खुलासा होगा। 
ये भी पढ़ें
कपिल के शो में गोविंदा... कृष्णा हुए मामा से नाराज