बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं सिंगर योहानी, अजय देवगन की फिल्म में 'मनिके मगे हिते' का गाएंगी हिन्दी वर्जन
श्रीलंका की सिंगर योहानी इन दिनों अपने गाने 'मनिके मगे हिते' को लेकर खूब सुर्खियां में हैं। यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस सॉन्ग पर अबतक कई सारे रील्स बन चुके है। वहीं अब योहानी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं।
योहानी अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' में अपने इस सुपरहिट गाने 'मनिके मगे हिते' का हिन्दी वर्जन गाएंगी। योहानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।
योहनी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह इंद्र कुमार के साथ दिख रही हैं। इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही थैंक गॉड का निर्माण भूषण कुमार, किशन कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनील खेत्रपाल, आनंद पंडित, दीपक मुकुट और मकरंद अधिकारी मिलकर करेंगे।
खबरों के अनुसार योहानी ने कहा, मुझे यहां पर काफी सारा प्यार और सपोर्ट मिला है। मैं भूषण कुमार, इंदर कुमार और थैंक गॉड की पूरी टीम की आभारी हूं जो फिल्म में मेरे गाने के हिन्दी वर्जन को प्रेजेंट करेंगे। तनिष्क बागजी इस पॉपुलर सॉन्ग को कंपोज करेंगे और इसके बोल रश्मि विराग लिख रही हैं।